न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: महानगरों की तरह ही अब झारखंड में भी निजी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है. इसकी खास बात है कि इसका संचालन राज्य के युवा और उत्साही उद्यमी द्वारा किया जाएगा. इस हेलीकॉप्टर सेवा का दायरा झारखंड समेत बिहार में भी होगा. रांची से पूरे झारखंड और बिहार के लिए हेलीकॉप्टर बुक किया जा सकेगा. महानगरों की हेलीकॉप्टर सर्विस के मुकाबले राज्य के निजी क्षेत्र में उड्डयन व्यवसाय को विकसित करने के लिए हेलीकॉप्टर के लिए प्रति घंटे की दर भी न्यूनतम निर्धारित होगी. बता दें कि, इस सेवा का संचालन अप्रैल से शुरू किया जाएगा. इस सेवा के शुरू होने से शादी समारोहों, पार्टियों के आयोजन समेत आपात सेवाओं के लिए हेलीकॉप्टर की तत्काल उपलब्धता हो पाएगी.
आने वाले दिनों में इस सेवा का आधिकारिक विस्तार
इस हेलीकॉप्टर सेवा को युवराज ग्रुप एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया गया है. कंपनी के पास 10 हेलीकॉप्टर का बेड़ा उपलब्ध है. आने वाले दिनों में इस सेवा का आधिकारिक विस्तार किया जाएगा. युवराज ग्रुप एंड कंपनी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि उनके पास राबिंसन, बेल-206 एवं बेल 407 हेलीकॉप्टर उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि झारखंड एवं बिहार में गहन सर्वेक्षण के बाद हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन आरंभ करने का निर्णय किया गया है. अलग-अलग आयोजनों के लिए उपभोक्ताओं की जरूरत के हिसाब के इसे उपलब्ध कराया जाएगा. भविष्य में इसका और विस्तार करने की योजना है. दोनों राज्यों में निजी उड्डयन सेवा का विस्तार होने से आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा