देश-विदेशPosted at: अप्रैल 21, 2025 Pope Francis Passed Away: पोप फ्रांसिस का निधन, 88 की उम्र में वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ईसाई धर्म के सबसे बड़े गुरु पोप फ्रांसिस का निधन हो गया है. उन्होंने 88 की उम्र में अंतिम सांस की. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वेटिकन सिटी ने उनके निधन की पुष्टि कर दी है. सोमवार को जारी एक बयान में वेटिकन ने कहा कि वह रोमन कैथोलिक चर्च के पहले लैटिन अमेरिकी धर्मगुरु थे. उनके दोनों फेफड़ों में न्यूमोनिया होने के वजह से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. वह हाल ही में करीब 38 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद डिस्चार्ज हुए थे. पोप फ्रांसिस का निधन उनके आवास कासा सेंटा मार्टा (Casa Santa Marta) में हुआ. पोप फ्रांसिस का पूरा जीवन ईश्वर की सेवा में समर्पित रहा.