झारखंडPosted at: अक्तूबर 25, 2024 राजधानी रांची में पावर ब्रेक, एक दर्जन से अधिक मोहल्लों में पिछले पांच घंटे से बिजली गुल
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चक्रवाती तूफान "दाना" के वजह से मौसम में बदलाव हुआ है. वहीं, राजधानी रांची में पावर ब्रेक की समस्या उत्पन्न हो गई है. एक दर्जन से अधिक मोहल्लों में पिछले पांच घंटे से बिजली नहीं है. कड़रू, हरमू, विद्यानगर, शुक्ला कॉलोनी में बिजली के लिए हाहाकार मच गया है. वहीं, बिजली विभाग के अभियंताओं के फ़ोन लगातार नेटवर्क से बाहर याा रहे हैं. वहीं, कई इलाकों में बिजली न रहने से पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है.