अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बुंडू थाना रोड स्थित श्री श्री महावीर मंदिर के नव-निर्माण कार्य के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस पावन अवसर पर सोमवार को रानीचुआ स्थल से 1008 कलशों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने परंपरागत वेशभूषा में भाग लिया. कलश यात्रा में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था. भजन-कीर्तन और जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा.
कलश यात्रा के बाद मंदिर प्रांगण में मंडप पूजन एवं मूर्ति अधिवास का आयोजन किया गया. 29 अप्रैल को भगवान महावीर के नगर भ्रमण का आयोजन होगा, जिसमें भगवान की भव्य शोभायात्रा पूरे बुंडू नगर में निकाली जाएगी. इस यात्रा में नगरवासियों की व्यापक भागीदारी की उम्मीद है. भगवान का महा स्नान और नगर भ्रमण विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे.
तीन दिवसीय भजन-कथा और भंडारे का आयोजन
प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान तीन दिनों तक प्रतिदिन संध्या समय विशेष कथा एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया है. अयोध्या धाम से पधारे परम श्रद्धेय पंडित मृत्युंजय महाराज श्रद्धालुओं को श्रीराम कथा एवं धर्म की महिमा का रसपान करा रहे हैं. कथा उपरांत प्रतिदिन भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें नगरवासियों सहित दूर-दराज से आए श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे.
स्थायी सुविधाओं से सुसज्जित हो रहा मंदिर परिसर
मंदिर परिसर को स्थायी रूप से सुंदर और सुरक्षित बनाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं. विद्युत सज्जा, आधुनिक साउंड सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा और अन्य जरूरी सुविधाएं स्थापित की जा रही हैं. इससे श्रद्धालुओं को पूजा-पाठ और धार्मिक आयोजनों में और अधिक सुविधा प्राप्त होगी.
सजाई गई थाना रोड, लहराए भगवा ध्वज
मंदिर महोत्सव को भव्य बनाने के लिए बुंडू थाना रोड को आकर्षक ढंग से विद्युत झालरों से सजाया गया है. संपूर्ण मार्ग भगवा ध्वजों से आच्छादित कर दिया गया है, जो संपूर्ण वातावरण को धार्मिक रंग में रंग रहा है. नगरवासियों में इस आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है.
30 अप्रैल को मूर्ति स्थापना एवं पूर्ण प्राण-प्रतिष्ठा
प्रण-प्रतिष्ठा महोत्सव का मुख्य आयोजन 30 अप्रैल को होगा, जब विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्री श्री महावीर मंदिर में मुख्य देवताओं की मूर्तियों की स्थापना की जाएगी. इसके साथ ही मंदिर विधिवत रूप से पूजा-अर्चना हेतु समर्पित कर दिया जाएगा. इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है.