अनंत/न्यूज़11भारत
बोकारो/डेस्क: बोकारो जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में गुरुवार को कदाचारमुक्त वातावरण में प्रि-बोर्ड टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया. यह परीक्षा उपायुक्त विजया जाधव की पहल पर आयोजित की गई, जिसमें जिले के मैट्रिक छात्रों ने भाग लिया.
परीक्षा का संचालन शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से हुआ, जिसका निरीक्षण संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) और अंचलाधिकारी (सीओ) ने विभिन्न केंद्रों पर जाकर किया. अधिकारियों ने प्रधानाध्यापकों को परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए निर्देश भी दिए.
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जानकारी दी कि परीक्षा में गणित, हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे समेकित विषयों की परीक्षा ली गई। कुल 11,106 छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में भाग लिया, और इसके मूल्यांकन का कार्य अंतर प्रखंड शिक्षकों द्वारा किया जाएगा.
उपायुक्त विजया जाधव ने जिले में मैट्रिक और इंटर परीक्षाओं के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए इस प्रि-बोर्ड परीक्षा की योजना बनाई. परीक्षा की तैयारी को लेकर उन्होंने स्वयं दो विषयों का प्रश्न पत्र तैयार किया, जबकि शेष विषयों के लिए प्रश्न पत्र सरकारी और निजी विद्यालयों के विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए.उपायुक्त जिले की रैंकिंग में सुधार और छात्रों के प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. उनकी इस पहल से न केवल परीक्षाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि छात्रों को मुख्य परीक्षा की बेहतर तैयारी में मदद मिलेगी.