गौरब पाल/न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क:बहरागोड़ा व बरसोल के कोई गांव जैस:
बहरागोड़ा,केशरदा,बेंदा,मालबांधि,मानुसमुड़िया,खांडामौदा,जगन्नाथपुर,ब्राह्मणकुंडी,पाँचरुलिया,आडंग व दारिशोल में रामनवमी को लेकर पूजा अर्चना तथा जुलूस निकाली जाएगी इसकी तैयारी जोरों पर है. बताया गया कि बहरागोड़ा व मानुषमुड़िया रामनवमी अखाड़े का लाइसेंस रजिस्टर है बाकी कोई गांव का जुलूस रजिस्टर नहीँ है. तीनों गांव के श्रीराम सेना एवं बजरंग दल द्वारा रामनवमी जुलूस निकालने की तैयारी शुरु कर दी गई है.मानुषमुड़िया जुलूस के सदस्यों द्वारा बताया गया कि जुलूस भव्य तरीके से निकालने की तैयारी की जा रही है. सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार 7 अप्रैल को जुलूस निकाला जाएगा. वहीं खांडामौदा के जय बजरंगबली अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष शिवशंकर माइती ने बताया कि रामनवमी जुलूस की तैयारी चल रही है. रामनवमी से पहले गांव के चौक-चौराहे पर महावीर झंड़ा लगाया जाएगा. इस दौरान हनुमानजी के निर्माणाधीन मंदिर से जुलुस की शुभारंभ करके पूरे गांव में भ्रमण करते हुए एनएच पार करके पुनः हनुमान जी के निर्माणाधीन मंदिर में जा कर खत्म की जायेगी. बताया गया कि बेंदा,केशरदा, मालबाँधी, खांडामौदा,मौदा,कंटूलिया, गुआपाल, पाँचरुलिया,आडंग व दारिशोल , बहरागोड़ा,ब्राह्मणकुंडी व मानुषमुड़िया में जुलूस निकाली जाएगी. कोमेटी द्वारा बताया गया कि सरकारी दिशा निर्देश के अनुसार राम नवमी पूजा एवं जुलूस निकाला जाएगा.