न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क:बाहरागोड़ा में इनदिनों बड़े पैमाने पर बादाम की खेती होने लगा है.लेकिन कुछ समय से सूखे की मार झेल रहे किसानों के लिए गुरुवार रात को हुई बारिश राहत लेकर आई है. गुरुवार देर शाम को मौसम ने बादाम की फसल के ऊपर राहत की बारिश की. वहीं धान की फसल के लिए यह बारिश संजीवनी से कम नहीं है. देर से ही सही लेकिन झमाझम बारिश ने सभी को खुश कर दिया है. बादाम की खेती करने वाले किसानों सुकुमार सन्द,शिबनाथ देहुरी, अर्जुन देहुरी, बबलू सन्द,सुकुमार दलाई, प्रताप सेनापति आदि ने कहा बाहरागोड़ा प्रखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में बादाम की खेती में फ्लावरिंग शुरू होने वाली है.ऐसे में इस समय मौसम का बरसना काफी जरूरी होता है. मौसम के बरसने से बादाम की फसल के बेहतर होने की उम्मीदें बढ़ गई है.मौसम में आए अचानक बदलाव से किसानों काफी खुश हैं.किसान इस वर्ष के शुरू से बारिश की आस लगाए हुए थे, लेकिन आसमान में हल्के बादल आने के बाद मौसम साफ हो जाता था. लेकिन गुरुवार शाम को आसमान से राहत की फुहारें बरसीं.बरसोल के बहूलिया,पाठपुर, दारखुली,पचंडो,रघुनिया,कुमारडूबी जहां पर बादाम की फसल होती है लेकिन मौसम ने बादाम की खेती को फिलहाल संकट में डाल दिया था.किसानों का कहना था कि अगर कुछ दिनों में मौसम नहीं बरसा तो उनकी पूरे वर्ष की मेहनत पर पानी फिर जाएगी. सिंचाई करके पानी देने से बहुत ही बरदान साबित होता है बरसात का पानी. इसीलिए सभी किसानों को बादाम तैयार होने तक बिच बिच में पानी की जरूरत होती है.
