न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे पर रांची आई हुई थी. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बीआईटी मेसरा के प्लैटिनम जुबली समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई. उनके साथ झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार भी मौजूद रहे. इसके अलावा उच्च शिक्षा मंत्री सुदीव कुमार, और BIT मेसरा के अध्यक्ष सीके बिरला ने भी शिरकत की.
राष्ट्रपति ने बीआईटी मेसरा पहुंचने के बाद सबसे पहले जीपी बिड़ला ऑडिटोरियम में रिसर्च एग्जीबिशन कम डिसप्ले का उद्घाटन और राष्ट्रपति स्मारक पदक का विमोचन किया. इसके बाद सीके बिड़ला और अन्य लोगों के साथ फोटोग्राफी होने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू स्मारक पदक जारी की.
इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बीआईटी मेसरा के गौरवपूर्ण यात्रा पर बधाई दी. और कहा कि भारत की पहचान बनाने में BIT मेसरा का अहम योगदान रहा हैं. प्लैटिनम जुबली समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि साल 2047 तक बीआईटी मेसरा विकसित भारत बनाने में सहयोग दे.
इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बीआईटी मेसरा के गौरवपूर्ण यात्रा पर बधाई दी. और कहा कि भारत की पहचान बनाने में BIT मेसरा का अहम योगदान रहा हैं. प्लैटिनम जुबली समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि साल 2047 तक बीआईटी मेसरा विकसित भारत बनाने में सहयोग दे.
वहीं, राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी) मेसरा के इस ऐतिहासिक प्लेटिनम जुबली समारोह में आपका आगमन न केवल इस प्रतिष्ठित संस्थान के लिए, बल्कि सम्पूर्ण शिक्षा जगत के लिए सौभाग्य का विषय है. जब से आपके झारखण्ड आगमन की सूचना मिली है, तब से राज्यवासियों में उत्साह एवं हर्ष का माहौल है. आपने 6 वर्षों से अधिक झारखण्ड के राज्यपाल के पद को सुशोभित किया और ‘पीपुल्स गवर्नर’ के रूप में आपकी कार्यशैली और जनसेवा की भावना ने झारखंड के जनमानस में गहरी छाप छोड़ी है.
इस दौरान राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू ने कहा कि सरकार BIT मेसरा को हर संभव सहयोग करेगी. BIT मेसरा के छात्र- छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि बिरसा की धरती पर बीआईटी मेसरा का होना गौरव की बात हैं.
बता दें कि शुक्रवार की शाम वह रांची पहुंची. रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक पहुंचाने के दौरान पूरे रूट लाइन में रांची पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखा था. एयरपोर्ट से राजभवन निकलने से पहले ही रूट लाइन में तैनात सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड में थे, करीब 20 से 22 मिनट के भीतर ही राष्ट्रपति का काफिला कड़ी सुरक्षा के बीच राज भवन पहुंच गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार की रात राजभवन में ही विश्राम करने के बाद आज, शनिवार को वह बीआईटी मेसरा में होने वाले समारोह में शामिल हुई.
BIT मेसरा के प्लेटिनम जुबली समारोह
आज (15 फरवरी) को मेसरा स्थित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT ) अपनी स्थापना के 70 वर्ष पूरे कर रहा हैं. इस अवसर पर 15 फरवरी से विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हो रही है, जो 15 जुलाई तक जारी रहेगी. वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बीआईटी के प्लैटिनम जुबली समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी.
आज शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश बंद
आज (15 फरवरी)की सुबह 8:00 बजे से लेकर रात के 10:00 बजे तक शहर में सभी तरह के बड़े वाहनों का प्रवेश पर रोक रहेगी. इसके साथ ही पलामू, गढ़वा, लातेहार और गुमला की ओर से आने वाले बड़े वाहन रिंग रोड से अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे. वहीं, जमशेदपुर की ओर से आने वाले बड़े वाहन जिनको पलामू की ओर जाना है वह सभी रामपुर रिंग रोड से बाएं मुड़कर अपने गंतव्य स्थान तक जा सकते हैं. हजारीबाग की ओर से आने वाले बड़े वाहन जिनको पलामू गुमला की ओर जाना हो वह नेवरी रिंग रोड चौक से बाय मुड़कर रामपुर चौक होते हुए अपने गंतव्य तक जा पाएंगे.
ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव
-कांके की दिशा से छोटे वाहन सुबह 9:30 से 11:00 बजे तक रिंग रोड, पिस्का मोड़ और पंडरा के माध्यम से शहर में प्रवेश करेंगे.
-रांची रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले सभी वाहन मेन रोड से फ्लाइओवर के नीचे बहू बाजार होते हुए जा सकते हैं.
-सुबह 9:30 से दोपहर 1:30 बजे तक कांके रिंग रोड से नेवरी रिंग रोड तक और नेवरी रिंग रोड से बीआइटी मोड़ तक सड़क का उपयोग न्यूनतम करने की सलाह दी गई है.
-बीआईटी मोड़ से बूटी मोड़, कांटाटोली चौक, फ्लाइओवर, सिरमटोली चौक, सुजाता चौक, डोरंडा थाना चौक और हिनू चौक तक सड़क का उपयोग भी कम से कम किया जाना चाहिए.
प्लाइट पकड़ने वाले वैकल्पिक मार्ग से जाएं
आवश्यकता अनुसार अन्य मार्गों को कुछ समय के लिए डायवर्ट या बंद किया जा सकता है. एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हैं. आज, 15 फरवरी को जिनकी फ्लाइट सुबह 11 बजे है, उन्हें सुबह 9 बजे तक निकलने की सलाह दी गई है, जबकि जिनकी फ्लाइट 1:30 बजे है, उन्हें भी समय से निकलने की आवश्यकता है. एयरपोर्ट जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग नामकुम सदाबहार चौक, घाघरा रोड, हेथू बस्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं.