न्यूज़11भारत
देवघर/डेस्क: नवगठित द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के पदाधिकारियों और सदस्यों के सम्मान में नंदन पहाड़ स्थित शिल्प ग्राम ऑडिटोरियम में स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में जिले के एसपी और विधायक ने प्रेस क्लब के गठन और चुनाव प्रक्रिया की सराहना की. विधायक नारायण दास ने कहा कि पत्रकारों ने लोकतांत्रिक तरीके से क्लब का गठन किया है, जो काबिलेतारीफ है. उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य में रांची प्रेस क्लब के बाद द प्रेस क्लब ऑफ देवघर सबसे बेहतर साबित होगा. जिले के एसपी अजीत पीटर डूंगड़ूँग ने प्रेस क्लब के गठन की प्रक्रिया की प्रशंसा करते हुए इसे देवघर के लिए गर्व की बात बताया. उन्होंने पत्रकारों से समाज के हित में आगे आने की अपील की.
द प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. अमरनाथ पाठक ने कहा कि पत्रकारों ने क्लब के गठन में जो एकता दिखाई है, वह संगठन को मजबूती देगी. उन्होंने विधायक और एसपी को पुष्प गुच्छ और शॉल देकर सम्मानित किया. समारोह में अन्य विशिष्ट अतिथियों में समाजसेवी गंगा नारायण सिंह, कांग्रेस नगर अध्यक्ष रवि केसरी, और अन्य नेता शामिल रहे, जिन्हें क्लब के सदस्यों ने सम्मानित किया. कार्यक्रम में चुनाव संचालन में योगदान देने वाले न्यायाधीश और प्रशासनिक अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया. चार घंटे चले इस समारोह में पत्रकारों ने संगीत और गज़ल प्रस्तुत किए, जिसमें गज़ल सिंगर अमरेश राज और अन्य प्रतिभाशाली कलाकार शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षाविद रामसेवक गुंजन ने किया, और द प्रेस क्लब के मीडिया प्रभारी उत्तम आनंद वत्स ने सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. द प्रेस क्लब ऑफ देवघर अपने सामाजिक दायित्वों को निभाने के लिए प्रतिबद्ध है, और यह समारोह उसकी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.