न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर संदेश भेजते हुए कहा, "ईद मुबारक! इस विशेष अवसर पर शुभकामनाएं। हम सभी के बीच सद्भाव और एकजुटता बनी रहे और चारों ओर खुशी और समृद्धि फैले."
राष्ट्रपति मुर्मू ने भी दी बधाई: कुरान की शिक्षाओं पर जोर
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मिलाद-उन-नबी की पूर्व संध्या पर लोगों को बधाई दी और कहा कि हम सबको कुरान की पवित्र शिक्षाओं को अपनाना चाहिए. उन्होंने पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के मौके पर देशवासियों, विशेषकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को शुभकामनाएं दीं और समाज में शांति और समानता के लिए संकल्प लेने की अपील की.
ईद-ए-मिलाद: इस्लामी कैलेंडर का महत्वपूर्ण त्योहार
ईद-ए-मिलाद इस्लामी कैलेंडर का तीसरा महीना रबी उल अव्वल के दौरान मनाया जाता है. यह महीना खास है क्योंकि इसी दौरान पैगंबर मोहम्मद का जन्म हुआ था. इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग उनके जन्म का उत्सव मनाते हैं और उनकी शिक्षाओं को याद करते हैं.