न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: समस्त देशवासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनवमी के शुभ अवसर पर बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर कहा कि पहली रामनवमी है, जब अयोध्या के दिव्य मंदिर में प्रभु विराजमान है. उन्होंने ये भी कहा कि प्रभु राम जनमानस के रोम-रोम में रचे-बसे है, अंतर्मन में समाहित है. यह अवसर उन संत-महात्माओं और असंख्य राम भक्तों को नमन और स्मरण करने का भी है. यह सभी देशवासियों के वर्षों की कठिन तपस्या, बलिदान और त्याग का फल है. प्रभु का आशीर्वाद देश के संकल्प को नई उर्जा प्रदान करेगा. प्रभु के चरणों में कोटि-कोटि वंदन और नमन.
बता दें कि रामनवमी के शुभ अवसर पर दोपहर 12 बजे प्रभु राम के मस्तक पर सूर्य तिलक किया जाएगा. सूर्य तिलक में भगवान राम के मस्तक पर सूर्य की रोशनी लाई जाएगी. बताया जाता है कि हर वर्ष आकाश में इसी दिन सूर्य अपनी स्थिति को बदलता है.