न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की और उन्हें प्रयागराज में हाल ही में संपन्न महाकुंभ से जल (पवित्र जल) से भरा एक कलश भेंट किया. बता दें कि तुलसी गबार्ड अपनी बहु-देशीय यात्रा के तहत भारत आई हैं. उनकी यात्रा का एशिया चरण 18 मार्च को दिल्ली में सुरक्षा अधिकारियों की एक बहुराष्ट्रीय सभा रायसीना डायलॉग में एक संबोधन के साथ समाप्त होगा, जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें आमंत्रित किया था.
ORF के साथ करेंगी बातचीत
इस साल फरवरी में प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के बाद तुलसी गबार्ड की भारत यात्रा हो रही है. अपनी बैठक के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने गबार्ड को भारत-अमेरिका मित्रता का "प्रबल समर्थक" कहा, जबकि उन्होंने उनसे मिलना "सम्मान" बताया और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. गबार्ड ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ORF) के अध्यक्ष समीर सरन के साथ एक मुख्य बातचीत में भी भाग लेने वाली हैं. रायसीना डायलॉग के 10वें संस्करण की मेजबानी विदेश मंत्रालय ओआरएफ के साथ साझेदारी में कर रहा है.