न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 23 दिसंबर यानी आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया. रोजगार मेले का आयोजन देश के कुल 45 स्थानों पर किया गया हैं. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71000 से अधिक अभ्यर्थियों को संबोधित कर नियुक्ति पत्र बांटे हैं.
बता दे कि युवाओं को रोजगार देने के लिए रोजगार मेले का उद्घाटन 22 अक्टूबर 2024 को हुआ था. इस मेले में युवाओं को गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, वित्तीय सेवा विभाग समेत केंद्रीय विभागों में नौकरी करने का अवसर प्रधान किया हैं. इन अभ्यर्थियों में महिलाएं भी शामिल हैं.
ट्रेनिंग के बाद मिलेगी नौकरी
संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने यह जानकारी दी है कि सभी चयनित उम्मीदवारों को पहले ट्रेनिंग दी जाएगी और उसके बाद संबंधित विभागों में तैनाती दी जाएगी.