न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है. शुरुआती गुलाबी सर्दी अब कड़ाके की ठंड की ओर बढ़ रहा है. नवंबर महीने का दूसरा सप्ताह भी गुजर गया है, और अब अचानक तापमान लुढ़कने से ठंड बढ़ने लगी है. राजधानी रांची में भी अब ठंड का असर तेजी से बढ़ने लगा है. अहले सुबह से ही कई इलाकों में धुंध छाने लगी है. वहीं, रात के समय तापमान में गिरने के कारण ठंडक पड़ने लगी है.
आने वाले दिनों में 3-4 डिग्री तक गिरेगा पारा
राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में कोहरा और धुंध वाली कड़ाके की ठंड के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि कुछ दिन बाद दिसंबर शुरु होते ही ठंड बढ़ जाएगी. यहां तक कि तापमान 3 से 4 डिग्री की गिरावट की भी संभावना है.
कुछ दिनों बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड
आज रांची में अधिकतम तापमान 26 डिग्री के आसपास है. और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहेगा. दिन में अच्छी धूप निकलने की वजह से लोगों को थोड़ी गर्मी का एहसास होता है. अभी यहां सुबह और शाम की ही हल्की ठंड है, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में ठंड बढ़ सकती है.
ठंड के साथ बढ़ेगा कोहरा का असर
मौसम विभाग के अनिसार, रांची सहित अन्य जिलों में भी दिन का तापमान 26 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं. इसमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. वही, रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट की संभावना है. रात में पारा फिलहाल 12 से 14 डिग्री है, जो घटकर या 9 से 10 डिग्री जा सकता है. यानी आने वाले दिनों की रात में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. इसके साथ ही ठंड के साथ कोहरा का असर भी देखने को मिलेगा.