न्यूज11 भारत
सिमडेगा/डेस्कः- उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कारा मंडल से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया. समीक्षा बैठक के दौरान कारा मंडल में आधारभूत संरचनाओं सहित अन्य संबद्ध की व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था संबंधी विषयों पर चर्चा किया गया. इस दौरान मुख्य रूप से अर्ध निर्मित बंदी बैरक, कारा में चिकित्सीय सुविधा, सुरक्षा अंकेक्षण, व्यावसायिक प्रशिक्षण, बंदियों के लिए साक्षरता/ शैक्षणिक व्यवस्था, कारा में जल एवं विद्युत व्यवस्था एवं योगा अभ्यास करने सहित अन्य संबंधित विषय पर प्रस्तावित पर विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिया गया.
उन्होंने पूर्व से अर्ध निर्मित बंदी बैरक आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे डिमोलिश कर नए इंस्ट्रूमेंट तैयार कर प्रस्ताव भेजने की बात कही. तथा एजेंसी पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कारा में बंदियों के स्वास्थ्य के नियमित जांच एवं चिकित्सक प्रबंधन हेतु समुचित व्यवस्था के तहत डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति की गई है. महिला बंदियों एवं उनके साथ रहने वाले बच्चों के नियमित जांच एवं इलाज हेतु स्त्री रोग एवं शिशु रोग विशेषज्ञ हेतु डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति एवं पैरामेडिकल स्टाफ की भी प्रतिनियुक्ति करने हेतु सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया. कारा में टेलिमेडिसीन, पैथोलॉजिकल जांच सहित थाईराॅयड जांच की सुविधा अविलंब बहाल करने हेतु सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया. कारा में बंदियों की व्यावसायिक प्रशिक्षण करने हेतु आरसेटी डायरेक्टर एवं परियोजना निदेशक आत्मा को मशरूम, स्ट्रॉबेरी और ड्रैगन फ्रूट की खेती उत्पादन के लिए प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया. इसके अलावे कारा में जल एवं विद्युत की व्यवस्था हेतु आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को सभी विद्युत तारों को दुरुस्त करने एवं सोलर स्ट्रीट लाइट की मरम्मति की बात कहीं. साथ ही बंदियों को प्रतिदिन योगासन कराने के लिए एक योगा शिक्षक को रखने का निर्देश दिये.
बैठक में अपर समाहर्ता ज्ञानेन्द्र, कारा अधीक्षक अजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल मुकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण अमृत मिंज, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे.