मो. वसीम/न्यूज़11 भारत
महुआडांड़/डेस्क: लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड के अम्बाटोली पंचायत में लगे 4 जलमीनार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा सोलर सिस्टम जल मीनार का निर्माण कराया गया था. निर्माण के 6 माह बाद ही सोलर सिस्टम खराब हो गया तथा लंबे समय से खराब पड़ा हुआ हैं. खराब जल मीनार की ओर विभाग का कोई ध्यान नहीं है, जिस कारण ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा हैं. अम्बाटोली पंचायत में लगे आधे से अधिक खराब पड़ा हुआ हैं. ग्रामीणों ने बताया कि यह जल मीनार 1 साल से खराब पड़ा हुआ हैं.
इस संबंध में स्थानीय मुखिया रोशनी कुजूर बताया कि खराब होने की शिकायत हमने विभाग को दी है लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पीने के पानी का एकमात्र साधन उक्त सोलर जल मीनार ही हैं. इसके खराब हो जाने से स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं. लोगों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता हैं. दर्जनों घरों के लोग यहां से पानी ले जाते थे लेकिन जल मीनार खराब होने से लोगों को परेशानी हो रही हैं. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सोलर जल मीनार को चालू कराने की मांग किया हैं. वह इस संबंध में पीएचडी विभाग के दीपक महतो ने बताया कि फंड में अभी पैसा नहीं है पैसा आने के बाद मरमती किया जाएगा.