न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर छात्रों के लिए अनेकानेक कार्यक्रम का आयोजन राँची विज्ञान केन्द्र में दिनांक 28.02.2025 को किया गया. आरंभ में डॉ० राज शेखर प्रसाद, कार्यपालक निदेशक, प्रो० प्रिय रंजन, तकनीकी पदाधिकारी, JCST&। एवं प्रो० रघुवंश मणि प्रभारी, राँची विज्ञान केन्द्र, राँची द्वारा केन्द्र में स्थापित आठ भारतीय वैज्ञानिकों एवं खास कर सर चन्द्रशेखर वेंकट रमण (C.V Raman) के मूर्ति पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्वाजंली दी गयी.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो० (डॉ०) अश्विनी कुमार शर्मा, भौतिकी विभाग, DSPMU, रॉची के द्वारा इस वर्ष के थीम "विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना" पर व्याख्यान दिया गया तथा उन्होनें बड़े ही रोचक ढ़ग से विज्ञान हमारे दैनिक जीवन में कैसे काम करता है-इसे समझाया. धन्यवाद ज्ञापन सुशील कुमार, पूर्व प्रभारी द्वारा किया गया.
कार्यक्रम में शामिल हुये विद्यार्थियों के बीच 1. सतत् भविष्य के लिये जल संरक्षण एवं 2. बेहतर भविष्य के लिए समृद्ध जैव विविधता विषय पर निबंधन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके पश्चात् विद्यार्थियों द्वारा व्याख्यान दिया गया, जिसमें निर्मला कॉन्वेंट विद्यालय, राँची के अनन्या कुमारी एवं स्मृति टोप्पो संयुक्त रूप से प्रथम पुरूस्कार, आकृति वर्मा द्वितीय पुरुस्कार एवं पुष्पा कुमारी, तृतीय पुरुस्कार प्राप्त किये. सभी छात्र/छात्राओं एवं शिक्षक / शिक्षिकाओं को उडी एवं वराहमिहिर तारामंडल का शो एवं नवनिर्मित इनोवेशन हब तथा विज्ञान केन्द्र परिसर का भ्रमण कराते हुये कार्यक्रम का समापन किया गया.