संदीप बरनवाल/न्यूज़11 भारत
गावां/डेस्क: गावां थाना क्षेत्र के बिरने में एक ही रात 4 घरों में अज्ञात चोरों ने नकदी समेत 3 लाख रुपए संपत्ति की चोरी कर ली. चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले चोरों ने 11 हजार तार को साड़ी से फंसाकर शार्ट सर्किट कर लाइट को बंद कर दिया. बाद में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने बिरने निवासी महेंद्र यादव, शिव बालक यादव, राजेंद्र यादव, नारायण मिस्त्री के घर में घुसकर बक्सा का ताला तोड़कर कपड़ा, जेवरात, बर्तन और नकदी समेत 3 लाख रुपए से अधिक संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.
नारायण मिस्त्री के बंद घर से और और अन्य लोगों के खिड़की तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना पर बिरने मुखिया चंदन कुमार सभी के घर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. उन्होंने पुलिस से शीघ्र ही मामले का उद्भेदन करने की मांग की है.