न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः रांची में पुलिस ने सेक्स रैकेट भंडाफोड़ किया है. सेक्स रैकेट की गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने OYO रूम और होटलों में छापेमारी की. यह छापेमारी रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक दर्जन लड़कियों के साथ आधा दर्जन लड़कों को भी हिरासत में लिया है. होटल में पकड़े गए अधिकतर लड़कियां लड़कियां बंगाल और धनबाद से है. इसके अलावे होटल के कर्मी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. छापेमारी के लिए पुलिस तीन अलग-अलग टीम बनाकर कार्रवाई कर रही है.
रांची के कई होटलों में पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने राजधानी के सदर थाना क्षेत्र के कई इलाके में छापेमारी की इसके अलावे बूटी मोड़ चौक, कोकर और बरियातू बूटी मोड़ रोड में भी छापेमारी की गई. बीते दिन 1 अप्रैल को एएसपी CCR के नेतृत्व में बूटी मोड़ चौक के पास होटल रॉयल इन पर छापेमारी की गई. छापेमारी में सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार शामिल रहें. कोकर के मां रेसीडेंसी में भी छापेमारी की गई. वहीं कई जगहों पर पुलिस की छापेमारी के पहले ही सेक्स वर्कर और उनके ग्राहक भागने में सफल रहें. इसके अलावे रांची के डेली मार्केट थाना क्षेत्र में भी सेक्स रैकेट का भांडा फोड़ करते हुए पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने छापेमारी करते हुए होटल लेक व्यू से तीन लड़की और एक लड़का को हिसरत में लिया जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.
पकड़ी गई लड़कियों का कनेक्शन बंगाल और बंग्लादेश से-SSP
बांग्लादेशी लड़कियां और कुछ लडकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार, OYO होटल के नाम पर रांची स्थित सदर और बरियातू थाना क्षेत्र में जिस्म कारोबार का धंधा किया जा रहा है. रांची पुलिस इन होटलों के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. वहीं पुलिस के हत्थे चढ़ी लड़कियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्हें पहले दलालों के जरिए भेजा जाता है. रांची एसएसपी ने बताया कि सेक्स रैकेट की सूचना पर OYO रूम और होटलों में छापेमारी हुई है पकड़ी गई लड़कियों का कनेक्शन बंगाल और बंग्लादेश से जुड़ा हुआ है फिलहाल रांची पुलिस तीन अलग अलग टीम बना कर छापेमारी करवा रही है.