न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में 2023 बैच के छात्रों की एक शर्मनाक हरकत ने कॉलेज प्रशासन और सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. नए छात्रों को रैगिंग के नाम पर सिर मुंडवाने के लिए मजबूर किया गया. सीनियर्स के डर से इन छात्रों ने तो सिर मुंडवा लिया, लेकिन उन्होंने इसकी शिकायत कॉलेज प्रशासन से करने में देर नहीं की.कॉलेज प्रशासन ने जब इस मामले की जांच की, तो रैगिंग की इस काली सच्चाई को सही पाया. नतीजतन, प्रिंसिपल ने 2023 बैच के सभी छात्रों को एक महीने के लिए कॉलेज में आने पर तीन हजार रुपये का जुर्माना भरने का आदेश दिया. इसके साथ ही, उन्हें एक एफिडेविट भी जमा करना होगा, जिसमें यह वादा किया जाएगा कि वे भविष्य में रैगिंग गतिविधियों में शामिल नहीं होंगे. ऐसा न करने पर उन्हें कक्षाओं में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.इस फैसले की चर्चा सोशल मीडिया पर जोर-शोर से हो रही है, और लोगों का मानना है कि यह एक सख्त और सही कदम है. दरअसल, रैगिंग के नाम पर सीनियर्स नए छात्रों से ऐसे-ऐसे काम करवाते हैं, जो उन्हें मानसिक तनाव में डाल देते हैं. कई बार तो नए छात्रों को इस बेइज्जती का सामना नहीं करने पर गलत कदम उठाने तक की नौबत आ जाती है.