न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची रेल डिविजन में विकास कार्य को लेकर ब्लॉक लिया जाएगा. जिसके वजह से रांची से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं, कुछ ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं. इसके अलावा, ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा जिसके कारण ये ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
इन ट्रेनों को किया रद्द
-15, 21 और 22 दिसंबर को ट्रेन संख्या 18612 वाराणसी-रांची एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
-16, 20 व 21 दिसंबर को ट्रेन संख्या 18611 रांची-वाराणसी रद्द रहेगी.
-16 से 26 दिसंबर तक ट्रेन संख्या 18602/18601 हटिया-टाटानगर- हटिया रद्द रहेगी.
-16 से 22 दिसंबर तक ट्रेन संख्या 18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची रद्द रहेगी.
-16 व 19 से 22 दिसंबर तक ट्रेन संख्या 08196/08195 हटिया-टाटानगर हटिया मेमू ट्रेन रद्द रहेगी.
-11, 16 व 19 से 22 दिसंबर तक ट्रेन संख्या 08694 लोहरदगा-रांची मेमू ट्रेन पिस्का स्टेशन तक ही आयेगी और वहीं से रवाना होगी.
-16 व 20 से 22 दिसंबर तक ट्रेन संख्या 20887 रांची- बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस 30 मिनट विलंब से रवाना होगी.