न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: आज राजधानी रांची पूरी तरह से राममय नजर आई. रांची के हृदय स्थल फिरायालाल चौक की तस्वीर आज सामान्य दिनों से काफी अलग दिखी, जहां लाखों लोग सड़कों पर उमड़े हुए थे. इस भीड़-भाड़ में सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों ने अलग-अलग शिविर लगाकर राम भक्तों की सेवा की. उनके मनोरंजन के लिए कलाकारों ने भी अपनी मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं.
चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति ने भव्य श्री राम दरबार की झांकी निकाली, और बाहर से आए कलाकारों ने भी अपनी अद्भुत प्रस्तुति दी. चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा, "हमारा प्रयास हमेशा यही रहता है कि राजधानीवासियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े. भगवान की कृपा से हम सभी मिलकर भक्तों के लिए कुछ विशेष करने का प्रयास करते हैं."
प्रशासन मुस्तैद
झारखंड में किसी भी त्योहार को सफल बनाने में प्रशासन का भी अहम योगदान रहता है. रामनवमी के दिन प्रशासन के आला अधिकारी खुद मोर्चा संभाले हुए थे, ताकि यह पर्व सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके. रांची के डीसी, एसएसपी, एसडीएम और अन्य बड़े पदाधिकारी स्वयं लाखों की भीड़ का संचालन कर रहे थे. सिटी एसपी द्वारा लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा था, और डीसी ने न्यूज़ 11 के माध्यम से सभी राम भक्तों को रामनवमी की बधाई दी. वहीं, एसएसपी सह डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा ने भी इस अवसर पर खुशी जाहिर करते हुए रामनवमी की बधाई दी, और कहा कि आज के दिन भक्तों में एक अलग ही उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है.