झारखंडPosted at: जनवरी 21, 2025 रांची का धुर्वा डैम बना सुसाइड पॉइंट, सुबह मिला था युवती का शव, शाम होते-होते एक और युवती ने लगाई छलांग
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची का धुवा डैम अब सुसाइड पॉइंट बन गया है. आज सुबह ही एक युवती का शव धुर्वा डैम से मिला था. शाम होते-होते एक युवती ने धुर्वा डैम में छलांग लगा दी. युवती की डैम में छलांग लगते ही स्थानीय लोगों को इस बात की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दिया. इस मामले को लेकर NDRF को भी जानकारी दे दी गई है. फिलहाल इस इसकी जांच हो रही है.