न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: आज ईस्टर हैं. आज, रविवार (20 अप्रैल ) को दुनियाभर में ईसाईयों का पर्व ईस्टर बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं, ईस्टर के अवसर पर राजधानी रांची के सभी चर्च में विशेष प्रार्थना हो रही है. रांची के संत मारिया गिरजाघर, जीएएल चर्च और सेंट पॉल चर्च में विशेष प्रार्थना हो रही हैं.
संत मारिया गिरजाघर में आर्च बिशप विंसेंट आंईद की अगुवाई में विशेष प्रार्थना हो रही हैं. चर्च में काफी संख्या में मसीही विश्वासी मिस्सा प्रार्थना में शामिल हैं.
बता दें कि येशु मसीह के जी उठने के खुशी में ईस्टर मनाया जाता है. ईसाई धर्म के अनुसार, गुड फ्राइडे के तीसरे दिन यानी पहले संडे को ईसा मसीह दोबारा जीवित हो उठे थे. ईसा मसीह के पुनर्जीवित होने की खुशी में ईस्टर पर्व मनाया जाता है. इसे ईसाई धर्म के लोग ईस्टर संडे के नाम से मनाते हैं. इस साल 20 अप्रैल को ईस्टर मनाया जा रहा हैं.