न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अड़की थाना क्षेत्र के बंदगांव में 18 सितंबर को हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया हैं. ग्राम कोचांग, टोला काईजारी निवासी लान्दूलाल की बाजार से घर लौटते समय अज्ञात अपराधियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी थी.
पुलिस द्वारा की गई जांच के बाद चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया हैं. अपराधियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गए खून से सने चाकू और अपराध के वक्त पहना गया पीले रंग का टी-शर्ट भी बरामद कर लिया गया हैं.
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों ने लान्दूलाल की हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामले की तफ्तीश जारी रखी है ताकि घटना के पीछे की असली वजह का पता लगाया जा सकें.