न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के रातु थाना क्षेत्र में 14 लाख रुपए लूट की वारदात में पुलिस के हांथ अबतक खाली हैं. इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने पोस्टर जारी किया है. और अपराधियों की सूचना देने पर 20 हजार रुपए की इनाम की घोषणा भी की है.
दरअसल, पेट्रोल पंप कर्मी से लूट हुई थी, 26 दिसंबर को अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया था. मामले में अबतक 2 अपराधियों की पहचान हुई है , आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने पोस्टर जारी किया है.
बता दें कि रातू थाना अंतर्गत 26.12.24 को स्टेट बैंक काठीटांड पास से व्यवसायी से पैसे की छिनतई कि गई थी, जिसमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्ध व्यक्तियों का पहचान किया गया है.
उक्त दोनों व्यक्तियों के बारे में कोई भी जानकारी अगर किसी के पास हो तो वह नि:संकोच होकर पुलिस को नीचे दिए नंबरों पर इसकी सूचना दें सूचना देने वाले को ₹20000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा तथा सूचना देने वाले का नाम एवं पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी.
इस नंबर पर सूचना दें-
1) SSP Ranchi -9431706136
2) SP Rural Ranchi 9431706138
3) Dy SP(HQ II)Ranchi 9431706142
4) Ins Cum OC Ratu 9431706175