न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: आज, बुधवार (17 अप्रैल) को झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को 19 और 20 अप्रैल 2025 को रांची के खोजा टोली आर्मी मैदान, नामकुम में होने जा रहें भारतीय वायु सेना (IAF) की एयर शो (Air Show) को लेकर डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने रांची में पहली बार आयोजित होने वाले भारतीय वायुसेना के एयर शो का राजभवन जा कर निमंत्रण दिया.
एयर शो में सूर्यकियरण एरोबेटिक टीम दिखायेगी हवाई करतब
बता दें कि आर्मी ग्राउंड, खोजा टोली, नामकुम में 19और 20 अप्रैल 2025 को एयर शो का आयोजन किया गया है, जिसमें सूर्यकियरण एरोबेटिक टीम हैरतअंगेज हवाई करतब दिखायेगी. शो दोनों दिन सुबह 09ः45 बजे से 10ः45 बजे तक एक-एक घंटे के लिए आयोजित होगा.