न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः बारिश के खत्म होने के बाद झारखंड सहित देशभर में अब गर्मी ने दस्तक दे दी है. इसके साथ ही अब राजधानी रांची में बिजली की आंख मिचौली की शिकायतें आनी भी शुरू हो गई है. 24 घंटे के अंदर कई बार बिजली का आना जाना शुरू हो गया है. अचानक आंधी और तेज हवाएं चलने लगती है तो बिजली-बत्ती गुल हो जाती है. यह सिलसिला बीते कुछ दिनों से शुरू हुआ है. जिसका खासा खामियाजा बिजली उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है.
बीते दिन यानी सोमवार को राजधानी के कांके रोड पुलिस लाइन के समीप 33 केवी का केबल कटा. जिसकी वजह से पहाड़ी फीडर और न्यू मधुकम से सुबह से लेकर शाम तक तकरीबन 12 घंटे तक लोड शेडिंग करते हुए बिजली आपूर्ति कराई गई. इससे शहर के लगभग 2 लाख आबादी को बिजली समस्या से भुगतना पड़ा.
लोड शेडिंग की वजह से रातू रोड, पहाड़ी मंदिर, जयप्रकाश नगर, न्यू मधुकम, गाड़ी खाना चौक, रातू रोड चौक, खदगढ़ा सब्जी मार्केट के अलावे महुआ टोली, केशव नगर, कुम्हार टोली, चुन्ना भट्टा के साथ आसपास के कई मुहल्लों में बिजली पूरी तरह से गुल रही. बिजली की आंख मिचौली की वजह से शहर में फायर ब्रिज निर्माण को लेकर दोपहर करीब 2 बजे के बाद घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. जिसके कारण निर्माण कार्य को भी बंद करना पड़ा. बिजली के गुल होने की वजह से रातू रोड और लाह कोठी इलाका भी काफी प्रभावित रहा.