न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: रांची RPF शराब तस्करों के खिलाफ आरपीएफ बेहद अलर्ट है जिसके मद्देनजर ऑपरेशन सतर्क के तहत अभियान भी चालू है.
उसी क्रम में रांची के फ्लाइंग टीम और RPF पोस्ट रांची ने ट्रेन नंबर 18622 एक्सप्रेस के आगमन के समय रांची रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान संदेह के आधार पर एक व्यक्ति से पूछ ताछ के दौरान उसके बैग की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से कुल 12 बोतल शराब बरामद हुई.
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अभिषेक कुमार, जिला बेगूसराय बिहार बताया. वैध दस्तावेज मांगने पर वह शराब के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका और बताया कि उसने यह सभी शराब की बोतलें रांची से खरीदी हैं और इन्हें ट्रेन नंबर 18622 एक्सप्रेस द्वारा बिहार में अधिक कीमत पर बेचने के उद्देश्य से जा रहा था. आरपीएफ ने शराब की बोतलों को जब्त कर आबकारी विभाग रांची को सौंपा गया.