न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: टाटीसिलवे में राइफल से कुत्तों को गोली मारने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं. बता दें कि मामला रांची के टाटीसिलवे इलाके का हैं. सोमवार को एक व्यक्ति ने सड़क पर एक कुत्ते को राइफल से गोली मार दी थी. जिसके बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए गोली मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी की पहचान प्रदीप पांडेय के रूप में हुई है. वे टाटीसिलवे के रहने वाले हैं. उनका कहना है कि कुत्ता पागल हो गया था, जिस कुत्ते पर उसने गोली चलाई, वह हाल के दिनों में कई लोगों को जख्मी कर चुका था. कुत्ते के हरकतों से तंग आकर लाइसेंसी राइफल से उसपर गोली चला दी.
उन्होंने दावा किया है कि उसके पास लाइसेंसी राइफल है और उसने यह कदम सिर्फ लोगों की सुरक्षा के लिए उठाया.