झारखंडPosted at: अक्तूबर 03, 2024 रांची: होमगार्ड फर्जी बहाली मामले में दो जवानों से पूछताछ, मिले कई साक्ष्य
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र में होमगार्ड फर्जी बहाली के मामले में पुलिस ने दो होमगार्ड जवानों से पूछताछ की हैं. रामजी यादव और अजीत कुमार महतो नामक इन जवानों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान फर्जी बहाली से जुड़े कई महत्वपूर्ण साक्ष्य सामने आए है, जिससे मामले की जांच में महत्वपूर्ण बातें सामने आई हैं. धुर्वा थाना पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है ताकि फर्जीवाड़े की पूरी साजिश का पर्दाफाश किया जा सकें.