सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत रत्न संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक पतरातू पीटीपीएस की ओर से अंबेडकर मैदान पीटीपीएस में डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई इस अवसर पर स्वयंसेवकों के द्वारा उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किया गया मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक के पतरातु नगर संघचालक सरयू राम तथा मुखिया किशोर कुमार महतो ने कहा कि उन्होंने दलितों और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए अथक प्रयास किए और समाज में उन्हें सम्मानजनक स्थान दिलाने के लिए संघर्ष किया.
उनकी जयंती एक महत्वपूर्ण अवसर है जब हम उनके विचारों और कार्यों को याद करते हैं और उनसे प्रेरणा लेते हैं. उनके दिखाए मार्ग पर चलकर ही हम एक न्यायपूर्ण और समावेशी समाज का निर्माण कर सकते हैं. तथा हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न तथा इनके जयंती के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को सम्मान देने का काम किए हैं या भारत देश के लिए गौरव की बात है मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक के कार्यकर्ता संजीत सिंह ,धनंजय सिंह, निर्मल जैन, नेपाल सिंह, राज किशोर सिंह, महेंद्र महतो ,बालेश्वर कुमार, अवधेश सिंह,विकास कुमार, रवि कुमार इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे.