न्यूज11 भारत
रांचीः राजधानी रांची में आधा दर्जन से अधिक जगहों पर दो साल बाद रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. विजयदशमी पर होने वाले रावण दहन की तैयारियां अधिकांश पूजा कमेटी ने पूरी कर ली है. पांच अक्तूबर को मोरहाबादी, अरगोड़ा, एचइसी के शालीमार बाजार और हुंडरू, टाटीसिलवे और कटहल मोड़ के पास रावण दहन का कार्यक्रम होगा. पंजाबी हिंदू बिरादरी द्वारा मोरहाबादी में बुधवार को दोपहर बाद 03 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे. बारिश को देखते हुए रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले को वाटर प्रूफ बनाया गया है. मोरहाबादी में रावण के पुतले की ऊंचाई 70 फीट और कुंभकरन का पुतला 65 फीट का होगा, जबकि मेघनाथ का पुतला 60 फीट का होगा. मोरहाबादी मैदान में सोने के लंका का प्रतिरूप बनाया जा रहा है. रावण दहन कार्यक्रम को लेकर पुतलों को मोरहाबादी मैदान में मंगलवार को ले जाया जायेगा. डॉ कमल बोस की टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम (छउ, पाइका आदि) प्रस्तुत किया जायेगा. यहां जमीनी अतिशबाजी बंगाल के कारीगर दीपक पारीया व आकाशीय अतिशबाजी बिरादरी द्वारा किया जायेगा. जमशेदपुर के परमजीत सिंह व उनकी टीम द्वारा भांगड़ा नृत्य पेश किया जायेगा.
श्री दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति अरगोड़ा की ओर से पांच अक्तूबर शाम चार बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. यहां भी बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद रहेंगे. अरगोड़ा में रावण के पुतले की ऊंचाई 55 फीट और मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतले की ऊंचाई 50-50 फीट होगी. महानवमी पर पुतलों को खड़ा किया जायेगा. इस बार रावण के सिर के ऊपर से तीन रंगों फव्वारा निकलेगा और नाभि से चकरी निकलेगा.
वहीं सेक्टर-2 के शालीमार बाजार में भी रावण के पुतले का होगा दहन
विजयादशमी रावण दहन समारोह समिति द्वारा शालीमार बाजार सेक्टर-3 में रावण दहन होगा. शालीमार बाजार में रावण के पुतले की ऊंचाई 61 फीट और मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतले की ऊंचाई 55-55 फीट होगी. तुपुदाना में पुतले बनाये गये हैं. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव भाग लेंगे. समिति के मुख्य संरक्षक आलोक दुबे ने जिला प्रशासन से व्यापक सुरक्षा एवं अग्निशामक की व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है. उधर, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के समीप स्थित हुंडरू में भी रावण दहन की तैयारी पूरी कर ली गयी है.