न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: शनिवार को विजयादशमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया जाएगा. रावण दहन की तैयारियां जोरों पर हैं, और इस वर्ष रांची के आठ प्रमुख स्थानों पर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा. हर स्थान पर आतिशबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे, जिसमें स्थानीय कलाकार विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक प्रदर्शन करेंगे.
यातायात व्यवस्था
रावण दहन के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं. लोगों से अपील की गई है कि वे रावण दहन के समय यातायात नियमों का पालन करें.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सुरक्षा के दृष्टिगत रावण दहन के दौरान पुलिस प्रशासन ने सभी स्थानों पर सुरक्षा बल तैनात किए हैं. इस बार विजयादशमी के पर्व पर रांची में रावण दहन का आयोजन रंगीन और उत्सवपूर्ण माहौल में किया जाएगा.
रावण दहन के स्थान
मोरहाबादी मैदान: शहर का सबसे बड़ा और लोकप्रिय रावण दहन कार्यक्रम यहां आयोजित होता है.
अरगोड़ा: यहां हर साल भव्य रावण दहन का आयोजन होता है.
हुंडरू मैदान: प्राकृतिक सौंदर्य से घिरे इस स्थान पर भी रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
नामकुम: सिदरौल में पारंपरिक तरीके से रावण दहन का कार्यक्रम होगा.
टाटीसिलवे: मोरहाबादी के बाद एचईसी में सबसे बड़ा रावण उत्सव मनाया जाता है.
झखड़ाटांड़: यहां का रावण दहन काफी प्रसिद्ध है.
महादेव टंगरा: यहां भी रावण दहन का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- BCCI ने घरेलू क्रिकेट के नियमों में किया बदलाव, लार का उपयोग करने पर होगी कार्रवाई