न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके साथ ही आगामी पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है. राजधानी रांची समेत कई जिलों में ठंड बढ़ने लगी है. सुबह के समय कोहरा छाने लगे हैं. कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
आज, रांची की मौसम की बात करें तो न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान हैं. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाएं ठंड को और तीव्र करेंगी. जिससे आने वाले दिनों में ठंड और भी अधिक बढ़ने वाली है.
नवंबर के खत्म होते-होते और दिसंबर माह के शुरूआते हफ्ते में राज्य में कड़ाके की ठंड महसूस होगी. ला नीना का प्रभाव झारखंड में साफ देखा जा रहा है, जिससे न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट हो रही हैं.
दिन में भी ठंडी हवाएं चलने से तापमान में लगातार गिरावट
लगभग सभी जिलों में अब ठंड काफी अधिक बढ़ गई है. सुबह-शाम चल रही ठंडी हवाओं के कारण दिनभर कनकनी महसूस हो रही है. मंगलवार को तापमान में तेज गिरावट देखी गई. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में नमी की मात्रा बढ़ने पर तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान नीचे गिरेगा, जिससे ठंड और बढ़ेगी.
मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि आगामी कुछ दिनों में रात का तापमान और गिरेगा, जिससे ठंड बढ़ने लगेगी. वहीं छत्तीसगढ़ में आगामी पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. साथ ही आगामी दो दिनों तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.