अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (राकोमयू) के सीसीएल रिजनल कमेटी के नए अध्यक्ष श्यामल कुमार सरकार और कार्यकारी अध्यक्ष बृज बिहारी पांडेय का बेरमो के जवाहर नगर में भव्य स्वागत किया गया. बोकारो एवं करगली प्रक्षेत्र एरिया कमेटी के सदस्यों ने श्यामल कुमार के आवास पर उन्हें बुके और माला देकर सम्मानित किया.
गौरतलब है कि निवर्तमान अध्यक्ष स्वर्गीय गिरजा शंकर पांडेय के निधन के बाद, इंडियन नेशनल माइन वर्कर्स फेडरेशन के केंद्रीय अध्यक्ष और बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने श्यामल सरकार और बृज बिहारी पांडेय को इन पदों के लिए नामांकित किया. दोनों नेताओं ने इस जिम्मेदारी के लिए कुमार जयमंगल सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे कोयला उद्योग के निजीकरण को रोकने और मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.
इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बेरमो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह का समर्थन करने की अपील की. उन्होंने बेरमो कोयलांचल के विकास और जनता के सहयोग से जयमंगल सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान गिरजा शंकर पांडेय को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई.
इस अवसर पर INMOS के केंद्रीय अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, बीएंडके एरिया अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, एकेके ओसीपी के शाखा सचिव जयनाथ तांती, बोकारो कोलियरी के सचिव किशोरी वर्मा, और अन्य कई प्रमुख यूनियन के नेता उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित अन्य नेताओं में वीरेन्द्र कुमार सिंह, सुबोध सिंह पवार, किशोरी शर्मा, रोशन सिंह, प्रताप सिंह, अरुणजय सिंह, सुकुमारन, संजय तिवारी, शिवनारायण गोप, मोहन मंडल, राजू चौहान, लाखन सिंह और अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.