न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः प्रदेश के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाला मामल में फर्जी डीड बनाने के मास्टरमाइंड सद्दाम से ईडी की पूछताछ का सिलसिला जारी रहेगा. 4 दिनों के रिमांड अवधि खत्म होने के बाद आज ईडी ने उन्हें फिर से पीएमएलए की विशेष अदालत में पेश किया. इस बीच ईडी की तरफ से मामले में पूछताछ के लिए पांच दिनों के रिमांड अवधि की मांग की गई. जिसपर कोर्ट ने सद्दाम से 16 अप्रैल तक पूछताछ के लिए अनुमति दी.
बता दें, कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी के विशेष लोक अभियोजक रमित सत्येद्र ने कोर्ट के समक्ष 5 दिनों के रिमांड की मांग रखी. हालांकि उनके इस मांग का आरोपी के अधिवक्ता स्नेहा सिंह ने विरोध किया. लेकिन दोनों पक्षों का बहस सुनने के बाद कोर्ट ने ईडी को सद्दाम से पूछताछ के लिए 16 अप्रैल तक की अनुमति दी. ईडी के कांड संख्या 5/2023 और 1/2023 में भी सद्दाम आरोपी है. इनके खिलाफ ईडी ने करीब 36 से अधिक डीड बरामद की है जो शहर के अलग-अलग भूमिखंडों से जुड़ा है.
पूर्व CM हेमंत सहित इन लोगों को ED ने मामले में किया है गिरफ्तार
आपको बता दें, जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावे कारोबारी अमित अग्रवाल, निलंबित आईएएस और रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप, जमीन का कथित रैयत प्रदीप बागची सहित जमीन कारोबारी इम्तियाज खान, अफसर अली, फैयाज खान और तल्हा खान को गिरफ्तार किया है, ये सभी इस वक्त न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है.