झारखंड » रांचीPosted at: मार्च 11, 2024 PPK कॉलेज बुंडू के स्नातक सेमेस्टर 2 के सैकड़ों परीक्षार्थियों का रिजल्ट लटका
अमित दत्ता/न्यूज़11भारत
रांची/डेस्क
सोमवार को पांच परगना किसान महाविद्यालय बुंडू में सत्र 2022 - 26 के सेमेस्टर-2 के सभी विषयों के परीक्षा में प्रश्न पुस्तिका की ग्रुप A,B,C तथा D ओएमआर शीट में पत्रक में गोले के निशान को नहीं भर सकने में सैकड़ों छात्र छात्राओं का रिजल्ट लटक गया है,जिसको लेकर छात्रों कॉलेज में एकत्रित होकर समस्या का समाधान हेतु महाविद्यालय छात्रसंघ के नेता सुरेंद्र लोहरा के नेतृत्व में बैठक रखी. जिसमे महाविद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थी इस मामले को लेकर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति के समक्ष अपनी मांगों को लेकर अवगत करायेंगे. छात्रों का कहना है कि गोला भरने के लिए शिक्षकों को भी जाँच करना चाहिए था वह लोग बिना देखे हस्ताक्षर कैसे कर दिए छात्रों ने कुलपति से मिलकर रिजल्ट में सुधार की गुहार लगाएंगे.