झारखंडPosted at: फरवरी 20, 2025 JAC परीक्षा में पेपर लीक के मामले में RJD ने दी प्रतिक्रिया, कहा- शिक्षा पर माफियाओं का है कब्ज़ा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में JAC की 10वीं परीक्षा के साइंस का पेपर लीक होने पर राजद के वरिष्ठ नेता सुधीर गोप ने बयान देते हुआ कहा है कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में हो रहे पपेर लीक यह इंडीकेट करता है की शिक्षा पर माफियाओं की पकड़ हो गई है. इसलिए वह पेपर लीक करते है. ऐसे में सरकार उन माफियाओं के चलते बदनाम हो जाती है. इस पेपर लीक में सरकार का कोई हाथ नहीं है. लेकिन पेपर लीक में शिक्षा माफियाओं का बहुत बड़ा सिंडिकेट है. ऐसे में उनकी पहचान करना बहुत जरूरी है और उन्हें सजा देना भी बहुत जरूरी है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार इन माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई करेगी.