प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: चौपारण प्रखंड के जीटी रोड के दनुआ घाटी में बुधवार शाम फिर से बड़ा हादसा हुआ. दो अलग-अलग हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं अन्य घायल हो गए. पहली घटना में एक एंबुलेंस जीटी के किनारे गहरी खाई में पलट गई. जिसमें एंबुलेंस चालक बाल-बाल बच गया. स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस से बाहर निकाला.
वहीं दूसरी घंटा बुधवार देर शाम दनुआ घाटी के सांझा कट के पास घटी, जहां तेजी से आ रहे एक टाटा मैजिक ने आगे चल रहे टेंपू को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतना जबरदस्त था कि आगे चल रहा टेम्पू अनियंत्रित होकर जीटी रोड पर ही पलट गया. टेम्पू के पलटने से टेम्पू चालक बुरी तरह घायल हो गया, जिसे देख आसपास के लोगों ने घटना की सूचना एम्बुलेंस व चौपारण पुलिस को दी.
सूचना पर एनएचएआई एम्बुलेंस ने उक्त चालक को उठाकर सामुदायिक अस्पताल चौपारण लाया, जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया. मृत टेंपू चालक की पहचान मनोज प्रसाद हैं. केशरी पिता वासुदेव प्रसाद केशरी ग्राम दनुआ चौपारण के रूप में हुई.