बिहारPosted at: अप्रैल 19, 2025 किशनगंज में दर्दनाक सड़क हादसा, मस्तान चौक पर बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत, परिवार में मचा कोहराम
न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: किशनगंज जिले के मस्तान चौक पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार युवक नवेद आलम की मौके पर दी दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब नवेद अपने साथी के साथ काम के सिलसिले में बरबट्टा जा रहा था और उसकी बाइक एक ट्रैक्टर से टकरा गई.
हादसे के बाद पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नवेद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेजा. इस हादसे की नवेद के परिवारवालों को दी गई. परिवार वाले सदर अस्पताल पहुंचकर मृत अवस्था में पड़ा हुए नवेद आलम के शव को देख परिवार वाले रोने-बिलाखने लगे. पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं.