अनंत/न्यूज़11भारत
बोकारो/डेस्क: गोमिया के होसिर साड़म में आयोजित पांच दिवसीय रोड सेफ्टी ओपेन फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला यूथ सेंटर होसिर और टीटीपीएस आरसी ललपनिया के बीच खेला गया. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया, जहां सेमीफाइनल में होसिर की टीम ने एफसी एसटी ब्रदर मांडू को हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
फाइनल मुकाबला
फाइनल मैच बेहद संघर्षपूर्ण रहा. खेल के निर्धारित समय में होसिर यूथ सेंटर की टीम कोई भी गोल नहीं कर सकी. अंततः मुकाबले का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से हुआ, जिसमें टीटीपीएस ललपनिया की टीम ने 4-1 से जीत दर्ज की.विजेता टीम को 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह और विशिष्ट अतिथि कुम्हार प्रजापति संघ के जिला अध्यक्ष शेखर प्रजापति ने विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया. इस अवसर पर समाजसेवी रंजीत साव, अमर सोनी, रितेश यादव, मुखिया सावित्री देवी, शोभा देवी, और पंसस गीता देवी भी मौजूद रहीं.
इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन में विद्यानंद प्रसाद, मीत भाषी प्रसाद, धीरज कुमार, प्रमोद प्रसाद, प्रवीण कुमार, विशाल, प्रकाश, अजय, अभिषेक, सुनील राम, बिरजू, यूथ सेंटर होसिर के अध्यक्ष सनत प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष अजीत कुमार सहाय और समाजसेवी किरण प्रसाद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.इस टूर्नामेंट ने क्षेत्र में खेल भावना को बढ़ावा दिया और युवाओं में फुटबॉल के प्रति उत्साह को प्रोत्साहित किया.