झारखंड » रांचीPosted at: अप्रैल 25, 2025 रांची रेल मंडल में हो रहे रेल टिकटों के कालाबाजारी को लेकर RPF सतर्क, 1 आरोपी गिरफ्तार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची रेल मंडल में हो रहे रेल टिकटों के कालाबाजारी के प्रति आरपीएफ बेहद सतर्क हैं. इसी कड़ी में आरपीएफ पोस्ट हटिया, RPF फ्लाइंग टीम और आरपीएफ रांची द्वारा रेलवे स्टेशन हटिया के पीछे से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया हैं. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रांची निवासी मोहम्मद सईद बताया हैं. जांच में उसके पास से करीब 4600 मूल्य का अवैध रेल टिकट बरामद किया गया हैं. उक्त व्यक्ति ने अपराध स्वीकार किया कि वह हटिया रेलवे स्टेशन के पीआरएस काउंटर से तत्काल टिकट लेकर ज़रूरतमंद यात्रियों को उपलब्ध कराता था, जिसपर उसे रेलवे अधिनियम की धारा 179(2) के तहत गिरफ्तार किया गया हैं.