झारखंडPosted at: अगस्त 13, 2024 रांची के सैमफोर्ड हॉस्पिटल में हंगामा, 61 वर्षीय अनुमाला देवी की इलाज के दौरान हुई मौत
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के सैमफोर्ड हॉस्पिटल में जमकर हंगामा हुआ है. 61 वर्षीय अनुमाला देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं परिजनों से सैमफोर्ड हॉस्पिटल कर्मचारियों ने मारपीट की. परिवार के महिला और पुरुष घायल हुए. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. अस्पताल ने कभी भी मरीज की सही जानकारी नहीं दी. मरीज के कमजोर होने के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था. 15 दिनों के इलाज के बाद वेंटिलेटर में शिफ्ट किया गया था. मृत शरीर के पेट में चिड़ा लगा दिखा. 7 लाख रुपए का बिल अबतक परिजन भर चुके है. बोकारो के रहने वाले संजय सिंह और उनके परिवार ने आरोप लगाया है. इलाज से संबंधित कागजात अस्पताल ने परिजनों से छीन लिया. पुलिस से पूरे मामले में हस्तपेक्ष करने की मांग की. बोकारो BGH अस्पताल के चिकित्सक ने सैमफोर्ड हॉस्पिटल रेफर किया था. अस्पताल में बाउंसर रख सैमफोर्ड हॉस्पिटल मारपीट कर रहा.