न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के लोकसभा में दिया गए ताज़ा बयान के बाद झारखंड में सियासी पारा गरम है. निशिकांत दुबे ने लोकसभा में कहा था कि झारखंड के संथाल परगना को अलग राज्य बना देना चाहिए. क्योंकि वहां पर बांग्लादेशी घुसपैठी बढ़ गए हैं. अलग राज्य बनाकर वहां राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए. निशिकांत दुबे की बयान पर कांग्रेस और जेएमएम ने बीजेपी पर जबरदस्त पलटवार किया है.
झारखंड के सांसद के द्वारा लोकसभा में यह बातें कहना दुर्भाग्यपूर्ण: विनोद पांडे
जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी जाती धर्म और समुदाय के अनुसार समाज को बांटना चाहती है. लेकिन अब हद तो यह हो गई कि एक सांसद जो झारखंड के सांसद हैं, जिनका लोकसभा के अंदर बयान देना कि संथाल परगना में मुस्लिम बांग्लादेशी घुसपैठिए बढ़ गए हैं. लिहाज़ा उसे अलग राज्य बना देना चाहिए. वहां राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए. झारखंड के सांसद के द्वारा लोकसभा में यह बातें कहना दुर्भाग्यपूर्ण है. निशिकांत दुबे के बयान का हम लोग विरोध करते हैं.
हम बीजेपी की मानसिकता को कभी राज्य में हावी नहीं होने देंगे: केशव महतो कमलेश
इधर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा है कि बीजेपी बांटने वाली राजनीति करती है. भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता क्या है निशिकांत दुबे के बयान से दिखता है. लेकिन हम बीजेपी की मानसिकता को कभी राज्य में हावी नहीं होने देंगे. जिस बांग्लादेशी घुसपैठिए की यह लोग बात करते हैं, देश में सरकार उनकी है गृह मंत्री उनके हैं वह क्यों नहीं कुछ करते हैं? केवल इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं. जहां तक संथाल परगना की बात है तो झारखंड का एक-एक क्षेत्र एक है और हमेशा एकजुट है.