झारखंड » सिमडेगाPosted at: दिसम्बर 07, 2024 अगहन पंचमी पर निकाली गई संकीर्तन तुलसी यात्रा
अशिस शास्त्री/न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: अगहन मास की पंचमी तिथि पर आज सिमडेगा संकीर्तन मंडली द्वारा अहले सुबह शहर में तुलसी यात्रा निकली गई. आज अहले सुबह सिमडेगा की हर गली हर मोहल्ला हरे रामा हरे कृष्णा से गुंजायमान हो उठा. सिमडेगा संकीर्तन मंडली के द्वारा आज अहले सुबह शहर में तुलसी यात्रा निकली गई. झाल मंजीरे बजाते हुए संकीर्तन मंडली हरे रामा हरे कृष्णा की धुन और सुंदर भजनों के साथ सिर पर तुलसी रख कर शहर की हर गलियों में भ्रमण किए.