न्यूज़1 भारत
रांची/डेस्क: रांची विश्वविद्यालय, स्कूल ऑफ योग की सहायक प्राध्यापिका संतोषी कुमारी का चयन 38वें नेशनल गेम्स में जज टेक्निकल ऑफिशियल के रूप में किया गया हैं. 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक किया जा रहा हैं. इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में किया. इस वर्ष के राष्ट्रीय खेलों में 36 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश भाग ले रहे हैं. 17 दिनों में 35 खेल विधाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें 35 खेलों के लिए पदक दिए जाएंगे, योग और मल्लखंब को भी राष्ट्रीय खेलों में शामिल किया गया हैं. इस आयोजन में देश भर से 10,000 से अधिक एथलीट भाग ले रहे हैं. राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन भारत सरकार के योगासन भारत के तत्वधान में उत्तराखंड के अल्मोड़ा के सुंदर वादियों के बीच आयोजित किया जा रहा हैं. इसमें मुख्यतः 5 इवेंट शामिल किए गए है, ट्रेडिशनल, आर्टिस्टिक, रिद्मिक है, जिसमे प्रतिभागी एकल, जोड़ी और ग्रुप में भाग ले सकते हैं. इसी क्रम में संतोषी का चयन झारखंड राज्य से किया गया हैं.
इससे पहले भी कई राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता, खेलों इंडिया में जज की भूमिका में रह चुकी. संतोषी एनआईएस पटियाला से जज लेवल ३ पास की हैं. पिछले वर्ष 2024, गोवा नेशनल गेम्स में बेस्ट टेक्निकल ऑफ़िसर के लिए उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य और योगासन भारत के महासचिव डॉ जयदीप आर्य द्वारा अवार्ड दिया गया था. इस उपलब्धि के लिए रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा, रजिस्ट्रार डॉ गुरुचरण साहू, स्कूल ऑफ़ योग की डायरेक्टर डॉ मधुलिका वर्मा, योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड के माननीय सेक्रेटरी विपिन पांडे, कोषाध्यक्ष मनोज तिवारी, पेट्रोन ईश्वर चंद, डॉ. एस के घोसल, प्रशांत कुमार, चैताली मुखर्जी, पूजा सिंह, समाज सेवी, गौरव अग्रवाल शंकर राणा, मनीष कुमार, खिलेश कुमार, मलय दे, सुधा झा और संघ के सभी सम्मनित सदस्यों ने बधाई वा शुभकामनाएं दी.