न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि वे किसी भी दबाव में आकर काम नहीं करेंगे और पूरी जिम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके पास भी बहुमत है और वे विधिसम्मत तरीके से ही काम करते हैं. मंत्री ने कहा, "किसी के राजनीतिक प्रभाव या दबाव में आकर कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा." मंत्री ने बताया कि जिस मामले को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, वह पूर्व का है और विभाग इस पर पहले से ही नजर बनाए हुए है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है और किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
मंत्री ने आश्वासन दिया कि विशेषाधिकार हनन के मामले में सरकार सदन में स्पष्ट, तथ्यों पर आधारित और सटीक उत्तर प्रस्तुत करेगी. उन्होंने कहा, "हम किसी भी तथ्य को छिपाएंगे नहीं. जो भी सच होगा, उसे पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ सदन के समक्ष रखा जाएगा." मंत्री ने आगे कहा कि विभागीय जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन्हें निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ सार्वजनिक किया जाएगा. उन्होंने दोहराया कि सरकार सदन की गरिमा बनाए रखने और विधायकों के अधिकारों का सम्मान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. स्वास्थ्य मंत्री ने वरिष्ठ विधायक सरयू राय के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा, "मैं उनका पूरा सम्मान करता हूं. वे एक बहुत बड़े जानकार हैं." उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके विभाग द्वारा सदन में पूरी सच्चाई के साथ सही जवाब दिया गया है. यदि किसी स्तर पर कोई गलत जानकारी दी गई होगी, तो उस पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.