न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शनि देव को न्याय के देवता, दंडाधिकारी , कर्मफलदाता कहा जाता है. ऐसा कहा जाता है कि शनि महाराज कर्मों के अनुसार न्याय करते हैं. शनि देव कर्मो के अनुसार व्यक्ति को फल देते है. शनि देव भी सभी ग्रहों की तरह एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं . व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार शुभ-अशुभ फल देते हैं. मगर जब शनि देव किसी राशि में वक्री अवस्था में होते हैं. तब उस राशि के लोगों के जीवन में उथल-पुथल मच जाती है. अभी शनि देव फिलहाल अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में विराजमान हैं और जल्द ही शनि देव इसी राशि में वक्री होंगे.
शनि वक्री 2024 तिथि और समय
ज्योतिष के अनुसार, शनि कुंभ राशि में 29 जून 2024 को वक्री होंगे. 29 जून को शनि देव करीब 12 बजकर 35 मिनट पर वक्री अवस्था में आ जाएंगे. जिसके बाद 15 नवंबर 2024 तक शनि देव वक्री अवस्था में ही रहेंगे. ऐसे में कई राशियों पर शनि देव की उल्टी चाल भारी पड़ सकती है. जो 5 महीने तक कष्टकारी रह सकता है. तो आइये जानते है कि शनि वक्री होकर किन राशियों को परेशान करेंगे.
शनि की उल्टी चाल इन राशियों पर पड़ेगी भारी
मेष
मेष राशि वाले लोगों के लिए शनि की उल्टी चाल बेहद कष्टकारी साबित हो सकती है. इस दौरान इन राशि वाले लोगो के कार्यों में रूकावटे पैदा होगी. साथ ही धन में हानि की भी संभावना है. किसी कारण वाद-विवाद बढ़ने की भी संभावना है. जिससे आपको मानसिक तनाव का भी सामना करना पड़ सकता है. इसलिए शनि की शनि वक्री की अवस्था में धैर्य बनाए रहे और मेहनत से अपने कार्य को करते रहें.
वृषभ
वृषभ राशि वाले लोगों पर शनि की उलटी चाल नकारात्मक प्रभाव डालेगी. आपकी राशि के दशवे भाव को शनि प्रभावित करेंगे. साथ ही धन और व्यापार के नुकसान की भी संभावना है. यह समय आपके लिए चुनौतिपूर्ण रहेगा.
मकर
मकर राशि वालों के लिए शनि की उलटी चाल परेशानी बढ़ाने वाली है. इस समय विशेषकर अपने करियर और कारोबार पर ध्यान रखे. मन के अनुसार काम नहीं होने से मन नाखुश रह सकता है.
मीन
मीन राशि वालों के लिए शनि की उलटी चाल कष्टकारी साबित हो सकती है. इस दौरान वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना है. साथ ही कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.