न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी में रांची पुलिस की मॉक ड्रिल में टीयर गैस के धुएं से स्कूली बच्चों की तबियत बिगड़ गई हैं. जिससे 2 बच्चियों को रांची के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. जहां उनका इमरजेंसी में इलाज चल रहा हैं. बता दें कि आज पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था. जहां पुलिस लाइन के ठीक बगल में स्थित स्कूल हैं.
स्कूल टाइम के दौरान मॉक ड्रिल का आयोजन होने से स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को परेशानी हुई. हवा का रुख स्कूल के तरह होने से टीयर गैस का धुआं स्कूल के तरफ गया. इस वजह से स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्रा परेशानी हुई. और बच्चों का तबियत बिगड़ गया. जहां दो बच्चियों को इलाज के लिए रांची के सदर अस्पताल में भर्ती कराया हैं. स्कूली बच्चियों से मिलने रांची विधायक सी पी सिंह पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें- आईजी ने जैप व आइआरबी मुख्यालय का किया निरीक्षण कर दिए कई दिशा-निर्देश